गीता की मतदाताओं से एक ही निवेदन छलका दो बाल्टी

नैनीतालl सरोवर नगरी में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क तेज कर दिया है l तल्लीताल बाजार वार्ड 15 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी गीता उप्रेती ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क तेज करते हुए घर घर जाकर वोट मांगे वह सभी को भरोसा दे रही है अगर वह आपके आशीर्वाद से जीत के आती है तो वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान मिलकर किया जाएगाl उनके पति व्यापार मंडल तल्लीताल के उप सचिव भी लोगों से जनसंपर्क बना रहे हैंl आगामी 23 उनके चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाने की अपील कर रहे हैंl उनके चुनाव प्रचार में भगवती शर्मा घर घर जाकर वोट मांग रही हैl