पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने

oplus_0


कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए किया प्रचार मांगे वोट


लोगों का समर्थन देख खिले सभी के चेहरे

कुंजवाल कर रहे हैं खेतवाल के लिए प्रचार वीडियो में देखिए
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव मैं शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल के चुनाव प्रचार के लिए पूर्व स्पीकर उत्तराखंड सरकार गोविंद सिंह कुंजवाल ने प्रत्याशी खेतवाल के साथ मल्लीताल बड़ा बाजार मैं दुकानदारों से मिलकर वोट एंड सपोर्ट का निवेदन कियाl
और उसके पश्चात उनका काफिला कुमाऊं यूनिवर्सिटी पहुंच वहां पर सभी कर्मचारियों से मुलाकात कर वोट एंड सपोर्ट की अपील की कुंजवाल को अपने बीच पाकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह था l इस मौके पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी गिरीश जोशी मक्खन जीत सिंह आनंद हरीश बिष्ट दिनेश खेतवाल, धीरज बिष्ट संजय कुमार सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थेl वीडियो में देखे कुंजवाल और कांग्रेस से द्वारा प्रचार