August 19, 2025
ll

कैंची धाम मार्ग में एंबुलेंस के जाम में फंसने से

0
1001404641
a1
c
d
b1
f
as

asd

मरीज की मृत्यु संबंधी समाचारों के संदर्भ में एस एस पी मीणा ने दिए जांच आदेश

z x

नैनीताल कैंची धाम। समाचार पत्रों में कैंची धाम क्षेत्र में जाम में फंसने के कारण एक एंबुलेंस में मरीज की मृत्यु की खबर प्रकाशित हुई है। उक्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा इस घटना की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए एक जांच गठित की गई है, तथा जांच अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक (क्राइम/यातायात) डॉ0 जगदीश चंद्रा को नामित किया गया है। बता दें

प्रारंभिक जांच में निम्न तथ्य सामने आए हैं-

  • संबंधित एंबुलेंस सायं लगभग 06:30 बजे खैरना से रवाना हुई और लगभग 08:00 बजे के आसपास एंबुलेंस भीमताल अस्पताल पहुंची, जहां मरीज को लगभग 40 मिनट तक उपचार दिया गया।
  • चिकित्सकों द्वारा मरीज को उच्च चिकित्सा केंद्र हेतु रेफर किया गया, जिसके उपरांत लगभग 55 मिनट में एंबुलेंस सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी पहुंच गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि एंबुलेंस के किसी स्थान पर विशेष रूप से जाम में फंसने या मरीज के उपचार में विलंब होने के ठोस साक्ष्य प्राप्त नहीं हुए हैं।
    फिर भी, मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विस्तृत जांच की जा रही है, जिसमें एंबुलेंस चालक, खैरना व भीमताल अस्पताल के चिकित्साकर्मी, एवं मौके पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। विस्तृत रिपोर्ट जांच उपरांत प्रस्तुत की जाएगी।नैनीताल पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचें एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहयोग करें।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *