July 23, 2025
ll

सेंट जोसेफ कॉलेज का 135 वा वार्षिक एथलेटिक्स स्पोर्ट्स का शुभारंभ

0
1001359504
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

एयर वाइस मार्शल नीरज नैनवाल ने किया

छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा लूटी वाहवाही

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिशिष्ट सेंट जोसेफ कॉलेज का 135 वा वार्षिक एथलेटिक्स स्पोर्ट्स का शुभारंभ एयर वाइस मार्शल नीरज नैनवाल एवीएसएम वीएसएम द्वारा किया गया सर्वप्रथम स्कूली छात्रों ने मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी तत्पश्चात 100, 200, 400 मीटर और रिले रेस में सभी हाउस के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मेडल जीते इसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर समां बांध दिया कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों ने रिबन कैलिसथैनिक्स कक्षा 5 और 6 के छात्रों द्वारा डिस्क ड्रिल कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने साड़ी ड्रिल और कक्षा 9 -10 के छात्रों ने भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रस्तुति दी कक्षा 11 – 12 के छात्रों द्वारा ध्वज ड्रिल की प्रस्तुति देकर अभिभावकों को ताली बजवाने में मजबूर कर दिया। और वार्षिक खेल का समापन कॉलेज गान और राष्ट्रगान के द्वारा किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की इस मौके पर सेंट जोसेफ कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जेरोम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की है। इस मौके पर लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी, सेंट मैरीज कान्वेंट की प्रधानाचार्य सिस्टर मंजूषा, बिरला विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा आशा शर्मा, दा होली अकादमी के प्रधानाचार्य मधु विग, वी के विग, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बी एस मेहता, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष नीरज शाह, प्रेम कपिल, आलोक शाह, वेद प्रकाश शाह, देवेंद्रर बिष्ट, शिक्षक राकेश भट्ट, सुलचना शाह,मनराल सर, अमित ढैला, अनुभाह बिष्ट, और राकेश भट्ट, निखिल आर्य, आर्थर नाइट, हर्ष नागपाल, सिस्टर जेम्स, धर्मेंद्र शर्मा, सहित अभिभावक छात्र, शिक्षक, कर्मचारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शॉनक और मेरिल डेकोस्टा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *