March 14, 2025

श्री मां पाषाण देवी मंदिर में होलियारो ने एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर 

0
oplus_0

oplus_0

oplus_8388608
oplus_0
oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी  के ठंड़ी सडक़ स्थित प्रसिद्ध  श्री मां पाषाण देवी मंदिर में सोमवार को मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य जगदीश चंद्र भट्ट के नेतृत्व में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान आमंत्रित होल्यारों ने एक से बढक़र एक होली गीत गाकर मंदिर  क्षेत्र का माहौल होलीमय कर दिया।

oplus_0
oplus_0

इस मौके पर होली खेलन आए रघुवीर—,बरसे लाल गुलाल अबीर–,आई होली बरसों बाद आयी होली— समेत कई होली गाए गए। इस दौरान डा.प्रगति जैन, कमला उप्रेती,मंजू रौतेला,शोभा तिवारी, दीपा जोशी,रजनी चौधरी, कविता भट्ट,विनिता भट्ट,कल्पना बिष्ट,दीपा खोलिया,कुसुम सनवाल, मंजू डालाकोटी,गीता नैनवाल,सविता साह, भावना साह, सुनीता चौधरी समेत अमित डालाकोटी, प्रमोद सुयाल, पप्पू बिष्ट, गौरव जोशी, विनोद तिवारी तथा सौरभ नैनवाल आदि मौजूद रहे। अंत में होल्यारों को प्रसाद वितरित किया गया।

गंगनाथ मंदिर में आज होगा होली का विशेष आयोजन

नैनीताल । नगर के चिडिय़ाघर की पहाड़ी पर स्थित प्राचीन गंगनाथ मंदिर में मंगलवार (आज)को महिला होली का विशेष आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पुजारी संतोष पांडे के मुताबिक कार्यक्रम अपराह्न एक बजे से होगा। उसके बाद होल्यारों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। पांडे ने सभी होल्यारों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की गुजारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *