March 15, 2025

निर्दलीय सभासद प्रत्याशी आफताब का टेंपो हाई है

0
1000188336

आफताब का जनाधार बढ़ने पर विपक्ष प्रत्याशियों की बड़ी चिंता

आफताब का कहना जीत के बाद होगा विकास ही विकास

वीडियो में देखें आफताब का प्रचार

नैनीतालl सरोवर नगरी में निकाय चुनाव में नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी आफताब अहमद ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकते हुए अमरालय और नैनी विहार क्षेत्र में घर घर जाकर प्रचार तेज कर दिया हैl इस दौरान उनके कार्यकर्ता उनका नारा लगाते हुए आफताब तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं

हमारा सभासद कैसा हो आफताब जैसा हो से नगरी में गूंज हैl बता दें आफताब का बढ़ता जनाधार बढ़ता देख विपक्ष प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई हैl और आफताब का टेंपो हाई है l आफताब का कहना है वह जीत कर आते हैं तो क्षेत्र में विकास ही विकास होगा और सभी को साथ लेकर विकास कार्य किए जाएंगेl उनके चुनाव ने रफ्तार पकड़ ली है l और वह मतदाताओं से कह रहे हैं ईट मैं मोहर लगाकर वार्ड को करो मजबूत आफताब का कहना है जनता का समर्थन मिल रहा हैl जिसके चलते कार्यकर्ता गदगद है और प्रचार में जुटे हुए हैं l इस मौके पर समीर, रईस अहमद, अरविंद शर्मा, अभय बवाडी, मोहम्मद आसिफ, सहित अन्य कार्यकर्ता द्वारा प्रचार किया जा रहा हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *