निर्दलीय सभासद प्रत्याशी आफताब का टेंपो हाई है


आफताब का जनाधार बढ़ने पर विपक्ष प्रत्याशियों की बड़ी चिंता
आफताब का कहना जीत के बाद होगा विकास ही विकास

वीडियो में देखें आफताब का प्रचार
नैनीतालl सरोवर नगरी में निकाय चुनाव में नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी आफताब अहमद ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंकते हुए अमरालय और नैनी विहार क्षेत्र में घर घर जाकर प्रचार तेज कर दिया हैl इस दौरान उनके कार्यकर्ता उनका नारा लगाते हुए आफताब तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं
हमारा सभासद कैसा हो आफताब जैसा हो से नगरी में गूंज हैl बता दें आफताब का बढ़ता जनाधार बढ़ता देख विपक्ष प्रत्याशियों की चिंता बढ़ गई हैl और आफताब का टेंपो हाई है l आफताब का कहना है वह जीत कर आते हैं तो क्षेत्र में विकास ही विकास होगा और सभी को साथ लेकर विकास कार्य किए जाएंगेl उनके चुनाव ने रफ्तार पकड़ ली है l और वह मतदाताओं से कह रहे हैं ईट मैं मोहर लगाकर वार्ड को करो मजबूत आफताब का कहना है जनता का समर्थन मिल रहा हैl जिसके चलते कार्यकर्ता गदगद है और प्रचार में जुटे हुए हैं l इस मौके पर समीर, रईस अहमद, अरविंद शर्मा, अभय बवाडी, मोहम्मद आसिफ, सहित अन्य कार्यकर्ता द्वारा प्रचार किया जा रहा हैl