सामाजिक और धार्मिक कार्यों में समर्पित है पूरा परिवार शीतल



घर घर जाकर शीतल ने की वोट की अपील
नैनीतालl सरोवर नगरी के हरी नगर वार्ड नंबर चार की निर्दलीय प्रत्याशी शीतल ने जनता से अपील करते हुए कहा है उनका परिवार सामाजिक और धार्मिक कार्यों में समर्पित हैl और उनके ससुर एक समाजसेवी थेl उनके जेठ दिनेश कटियार समाज के संगठन के पदाधिकारी हैंl और वह और उनके पति पालिका के कर्मचारी हैं l अगर मैं जीत कर आती हूं तो इन लोगों के सहयोग से विकास कार्य वार्ड में होंगेl यह मेरा वार्ड के लोगों से वादा हैl बता दे शीतल ने चुनाव प्रचार तेज करते हुए घर-घर जाकर उनके कार्यकर्ता और समर्थक वोट मांग रहे हैंl इस मौके पर शीतल कटियार
मधु कटियार, पूजा पवार, कानू बेनीवाल, अनीता देवी, बरखा
दीक्षा महाजन, मांसी पवार
कामाक्षी कटियार, संजय सिरोही
करण पवार, रंजीत पवार,
अंजना सिरोही छाया पवार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थेl