Primary Menu

oplus_0
अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने दिखाई प्रचार में विपक्षियों को ताकत
nainitalkhabre@gmail.com January 18, 2025 0

oplus_0


प्रचार के दौरान नारों से गूंजा संध्या संध्या
वीडियो में देखे संध्या का प्रचार

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है उन्होंने शनिवार को रिक्शा स्टैंड बोट स्टैंड, तल्लीताल बाजार क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में तूफानी प्रचार करते हुए दुकानदारो और लोगों से वोट मांगे


इस दौरान कार्यकर्ता उनके चुनाव चिन्ह घंटी बजाते हुए लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थीl और उनका चुनाव प्रचार को लोग समर्थन दे रहे थेl इस दौरान कार्यकर्ता उनके नाम के नारे लगा रहे थेl
पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा जैसी हो के नारो से क्षेत्र में माहौल बन गयाl और सभी मतदाताओं का ध्यान संध्या पर थाl लोग संध्या का उत्साह और जज्बा देखकर काफी उत्साहित थे l
इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे और संध्या के लिए वोट मांग रहे थे और उन्हें प्रचार में लोगों का समर्थन भी मिल रहा थाl