September 5, 2025
1
2 3 4

मेला परिसर में मूसलाधार वर्षा के चलते प्रातः 4:00 बजे से सफाई में जुटे रहे पालिका अधिकारी और पर्यावरण मित्र

0
1001667942
13 14 15
8 9 10 12
as

नैनीताल। सरोवर नगरी मे श्री माँ नंदा देवी महोत्सव मैं इस वर्ष सफाई व्यवस्था पर नगर पालिका ने विशेष ध्यान दिया है और होटल एसोसिएशन द्वारा मेला परिसर क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश देते हुए 152 डस्टबिन जगह-जगह स्थापित किए हैं और मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों से निवेदन किया गया है की कूड़े कचरे को डस्टबिन में डालें और मेला परिसर को स्वच्छ रखने में हमारा सहयोग करें इस क्रम में मूसलाधार वर्षा के चलते प्रातः 4:00 बजे नगर पालिका परिषद नैनीताल के मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार एवं सफाई निरीक्षक कमल चौहान अपनी टीम के साथ मेले एवं शहर की सफाई व्यवस्था में जुटे रहे। और पूरे परिसर को साफ किया गया। इस वर्ष की सफाई व्यवस्था को लेकर लोग नगर पालिका की सराहना कर रहे हैं। और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं।

5 6 7 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *