July 22, 2025
ll

पूर्व वित्त मंत्री , आर बी आई के पूर्व गवर्नोट और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त किया

0
a1
c
d
b1
f
as

asd

 nainitalkhabre@gmail.com  December 27, 2024  0

z x

नैनीताल सरोवर नगरी में डीएसबी परिसर में आज अर्थशास्त्री ,समाजशास्त्री , तथा पूर्व प्रधानमंत्री , पूर्व वित्त मंत्री , आर बी आई के पूर्व गवर्नोट डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा शोक सभा की गई । वनस्पति विज्ञान विभाग की श्रीमती लीला पंत की माताजी के निधन पर भी दुख व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में निदेशक प्रॉफ नीता बोरा शर्मा ,निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रॉफ ललित तिवारी ,विभागाध्यक्ष प्रॉफ एस एस बरगली,प्रॉफ सुषमा टम्टा , प्रॉफ अनिल बिष्ट , डॉ हृदेश कुमार , डॉ प्रभा पंत ,डॉ नवीन पांडे , सोहेल , स्वाति जोशी ,मीनू साह ,विनोद ,गायत्री सहित विशाल ,आनंद ,अदिति जोशी ,वर्ष जोशी ,चारु ,अर्चना फर्त्याल,नंदा बल्लभ पालीवाल ,जगदीश पपने , नवल बिनवाल , राजेंद्र अधिकारी ,गोपाल बिष्ट ,मोहित , सहित शोध छात्र एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *