August 7, 2025
ll

बालक को गंभीर चोटें आने पर खाकी ने मानवता का परिचय देते हुए

0
1001415306
a1
c
d
b1
f
as

asd

दिलाया उपचार परिजनों और श्रद्धालुओं ने पुलिस के कार्य को सराहा

z x

नैनीताल कैंची धाम। हरियाणा के हिसार निवासी नरेंद्र अपनी पत्नी व आठ वर्षीय बेटे युवान को लेकर कैंची धाम पहुंचे। मंदिर में दर्शन के बाद तीनों पैदल निगलाट क्षेत्र की ओर हाईवे पर बने पार्किंग स्थल की ओर रवाना हुए। तीनों कैंची से कुछ दूर पहुंचे ही थे की पहाड़ी से पत्थर गिरने शुरु हो गए। तभी पत्थरों की चपेट में आकर युवान गंभीर रुप से घायल हो गया। बच्चे को गंभीर चोट पहुंचने से स्वजन परेशानी में आ गए। तभी पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों संग चोटिल हुए बच्चे को चिकित्सा केंद्र ले जाया गया जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार देकर बालक को बेहतर उपचार के लिए 108 के माध्यम से हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया। परिजनों और श्रद्धालुओं ने पुलिस के इस मानवीय कार्य को सराहा। पर्यटक की सहायता करने वालों में पुलिस टीम मे रमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल, कांस्टेबल मब्बू मियां, कुलदीप वर्मा, राहुल कुमार द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *