July 23, 2025
ll

शाबाश: मयंक आगरी ने की सीएसआईआर नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण

0
1001214001
a1
c
d
b1
f
as

asd

बधाई देने वालों का लगा ताता

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी के शोधार्थी मयंक आगरी ने गणित विषय में सीएसआईआर -नेट जेआरएफ (CSIR-NET-JRF) रैंक 188 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। इससे पूर्व वे गेट एवं यू -सेट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।
बता दें की मयंक आगरी हरोली बेतालघाट के निवासी है। मयंक के पिता डूंगर राम आगरी किसान है एवं माताजी पुष्पा देवी गृहिणी है। मयंक अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। साथ ही वे अपने शोध निर्देशक सहायक प्राध्यापक डॉ. अनीता कुमारी के मार्गदर्शन के लिए विशेष रूप से आभारी हैं। मयंक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्कॉलर्स होम भुजान और
बीरशिवा स्कूल चिलियानौला रानीखेत से प्राप्त की थी। वर्तमान में वे डीएसबी परिसर के शोध छात्र हैं। उनका लक्ष्य है कि शोध के माध्यम से क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुएं और गणित के माध्यम से समाज व शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *