July 29, 2025
ll

अनूठे संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आंदोलन में

0
1000887980
a1
c
d
b1
f
as

asd

पर्यटक कर रहे हैं पौधारोपण

z x

नैनीतालl संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 269वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में स्लोगन‌‌ देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए पौधारोपण स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़कर पर्यावरण मित्र बनते हुए जाइए के तहत कोलकाता से आए पर्यटक शशांक शंकर गुहा, सुष्मिता गुहा ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए आवास गृह परिसर पिथौरागढ़ में पौधा रोपण किया। उन्होंने आवास गृह मैं पर्यावरण संरक्षण के तहत हुए कार्य की सराहना की ।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि जहां पर्यटक आंदोलन से जुड़ते हुए पौधा लगा रहे हैं और एक अच्छा संदेश यहां से ले जा रहे हैं। वही आंदोलन के तहत प्रत्येक दिन पौधा रोपण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक निगम स्तर व शासन स्तर की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम में हर सिंह,शेर सिंह, गोपाल बिष्ट, दीपक राजेंद्र, महेश कुमार, विजय बोरा, शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *