July 30, 2025
ll

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

0
1000663389
a1
c
d
b1
f
as

asd

नैनीतालl सरोवर नगरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष शार्दुल नेगी एवं नगर अध्यक्ष आयुष आर्या के नेतृत्व में एनएसयूआई एवं नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा बी.डी.पांडे हास्पिटल में रक्त दान शिविर लगाया गया।

z x


रक्तदान करनेवालों में नगर अध्यक्ष एनएसयूआई -आयुष आर्या, एनएसयूआई की छात्रा विंग से रचना रजवार,काजल मिश्रा,सिमरन, नैंसी,अभिषेक आर्या नगर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कैलाश अधिकारी,अनमोल थापा, ऋषि,संजू कुमार,प्रियांशु बिष्ट, निखिल,सुहेल,हिमेश,जय वर्धन,हर्षित एवं आदित्य रहे।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष डा. सरस्वती खेतवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मुन्नी तिवारी,पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस धीरज बिष्ट, नगर सचिव कांग्रेस कमेटी बंटू आर्या, अभिषेक कुमार,अंशुल कुमार आदि उपस्थित रहे। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए, रक्तदान करने वाले सभी कांग्रेस जनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *