March 15, 2025

डीएसए खेल मैदान पालिका रखेगी अपने पास

0
oplus_262144

oplus_262144

oplus_262144

खेल मंत्रालय को नहीं देगे खेल मैदान अध्यक्ष : डॉक्टर खेतवाल

विधिक राय लेकर भेजा जाएगा मंत्रालय को प्रस्ताव

पहली बोर्ड बैठक में विभिन्न समितियां बनी

नैनीतालl सरोवर नगरी में शनिवार नवनिर्वाचित पालिका बोर्ड की बैठक पालिका सभागार मे अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभिन्न प्रस्ताव पर निर्णय लिए गए इस दौरान विभिन्न समितियां का भी गठन किया गयाl उसके अलावा कई प्रस्ताव पर माहौल लगी जिसमें खेल मैदान को 30 साल के लिए खेल विभाग को लीज पर दिए जाने के प्रकरण में ली जाएगी विधिक राय। पालिका ग्राउंड का अधिकार रखेगी अपने पास उसके बाद सक्षम स्तर हेतु भेजा जाएगा प्रस्ताव। पालिका की दुकानों और आवासों पर लिया जाएगा बाजार दर से किराया।डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य नया टेंडर कराकर कराया जाएगाl और पालिका के सभी आउटसोर्स कार्मिकों को लोक निर्माण विभाग की दरों पर दिया जाएगा मानदेय। साथ ही गजट के अनुसार वसूला जाएगा यूजर चार्ज, पालिका द्वारा ट्रेड लाइसेंस वसूले जाने की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। और उपनल से रखे जाएंगे मानचित्रकर और वर्क एजेंट, नगर पालिका के नक्शे और रिकॉर्ड का किया जाएगा डिजिटाइजेशन, पालिका के पांच पार्कों को ट्रिपल पी मोड पर संचालित किया जाएगा, नगर पालिका क्षेत्र में बाहर से आए मजदूरों का किया जाएगा सत्यापन, साथ ही मसूरी की तर्ज पर ईको टैक्स के संबंध में विधिक राय के उपरांत की जाएगी कार्यवाही, नारायण नगर में नजूल भूमि पर पार्किंग संचालन हेतु सक्षम स्तर से ली जाएगी अनुमति, फेस बायोमेट्रिक मशीन से ली जाएगी पर्यावरण मित्रों की उपस्थिति, नगर पालिका के निकट सत्यापन के उपरांत पाए गए 250 वेंडर्स को रोटेशन के आधार पर स्थान दिए जाने हेतु की जाएगी कार्यवाही। और पंचवर्षीय कर प्रणाली के संबंध की जाएगी कार्यवाही, आवारा श्वान पशुओं का बंध्याकरण पुन: आरंभ किया जाएगाl, पहले बोर्ड बैठक शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई इस मौके पर बैठक में अधिशासी अधिकारी प्रथम दीपक गोस्वामी, ई ओ द्वितीय विनोद सिंह जीना, सभासद अंकित चन्द्रा, रमेश प्रसाद, काजल आर्या, जितेन्द्र पांडे, भगवत रावत, मनोज साह जगाती, पूरन बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, गजाला कमाल, ललिता (लता) दफौटी, राकेश पवार, मुकेश जोशी मंटू, गीता उप्रेती, सहित कर अधीक्षक, अवर अभियंता विपिन चंद्र , कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी, कर निरीक्षक हिमांशु पांडे, सतीश खोलिया, सहित अन्य पालिका कर्मचारी मौजूद थेl बैठक में संचालनई ओ द्वितीय विनोद सिंह जीना ने कियाl

विभिन्न समितियां के गठन की सूची

कर निर्धारण समिति का अध्यक्ष सपना बिष्ट,

निर्माण समिति का अध्यक्ष पूरन बिष्ट,

स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष गजाला कमाल

शिक्षा समिति का अध्यक्ष ललिता (लता) दफौटी,

हाट फड़ समिति का अध्यक्ष राकेश पवार,

फ्लैट समिति का अध्यक्ष अंकित चन्द्रा,
स्वच्छता समिति का अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को बनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *