कनालीछीना के छात्रों के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन छात्रों द्वारा


प्रात: शारीरिक व्यायाम प्रार्थना की
नैनीतालl सीएम बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित विकासखंड कनालीछीना के छात्रों के रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के तीसरे दिन छात्रों द्वारा प्रात: शारीरिक व्यायाम प्रार्थना की। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक साहसिक पर्यटन दिनेश गुरु रानी ने छात्रों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई छात्रों ने गुरना देवी मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया । पूर्व में लगाए गए पौधों में पानी डाला दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के पर्व पर रामेश्वर मंदिर परिसर में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया छात्रों ने पेडलिंग ,तेराकी व आपदा प्रबंधन की जानकारी ली व 3 किलोमीटर का रिवर रन किया। प्रशिक्षण पदम सिंह राजेंद्र सिंह वेद प्रकाश विनोद धामी द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण में कनालीछीना विकासखंड के बीस छात्र भाग ले रहे हैं।