March 15, 2025

वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा ऋचा आर्य ने

0
1000538935

अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

ऑनलाइन माध्यम से ऋचा की मौखिक परीक्षा हुई

नैनीतालl सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा ऋचा आर्य ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी। ऋचा की ऑनलाइन माध्यम से मौखिक परीक्षा हुई जिसमें एक्सपर्ट प्रॉफ सुमन लखनपॉल पूर्व विभागाध्यक्ष दिल्ली विश्वविधालय रही । ऋचा ने ब्रायोएक्पलरेशन ऑफ सिलेक्टेड फॉरेस्ट टाइप्स अलंग अब एल्टीट्यूडंसल ग्रेडिएंट इन कुमाऊं हिमालय इंडिया विषय पर प्रॉफ एस डी तिवारी इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला पीजी कॉलेज के निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया । प्रॉफ ललित तिवारी विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान ने परीक्षा संपन्न कराई । प्रॉफ सुमन लखनपॉल ने ऋचा से कई सवाल किया । इस अवसर पर प्रॉफ एस एस बरगलि ,प्रॉफ किरण बरगलि ,प्रॉफ सुषमा टम्टा ,प्रॉफ अनिल बिष्ट ,डॉ कपिल खुलबे ,डॉ हर्ष चौहान ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हेम जोशी ,डॉ हिमानी कार्की सहित विशाल बिष्ट ,नेहा बिनवाल ,आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *