July 23, 2025
ll

वरिष्ठ भाजपा नेता भानु पंत बनाए गए चुनाव संयोजक

0
1000029372
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु पंत को जिला संगठन ने नगर पालिका चुनाव में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
नैनीताल के वरिष्ठ नेता भानु पंत को भाजपा जिला संगठन ने नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जीवंती भट्ट का चुनाव संयोजक नियुक्त किया है। भानु पंत ने पार्टी जिला संगठन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों का आभार जताते हुए कहा की संगठन ने जो मुझे दायित्व सोपा है मैं सबको साथ लेकर कार्य करूंगाl उन्होंने कहा देश में डबल इंजन की सरकार चल रही हैl और अबकी बार जनता शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही हैl और इस बार शहर में कमल खिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *