July 30, 2025
ll

सांस्कृतिक सत्संग समिति के द्वारा कार्यक्रम में

0
1000301701
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी

जल जीवन पर पेंटिंग के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया

नैनीताल। सरोवर नगरी मे नव सांस्कृतिक सत्संग समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान में नगर पालिका सभासद जितेंद्र कुमार पांडे के सहयोग से यूपीईइस जो कि जी बी पंत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन एंवरमेन्ट कोशी कटार मल अल्मोड़ा द्वारा देहरादून से आई टीम ने जल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर डॉ मधुवेन शर्मा ने कहा वह जनपद नैनीताल के तमाम झरनों, नदी, तालाब व श्रोत के पानी की जाँच करने आई हैं। उन्होंने कहा पानी पीने योग्य कौन कौन सा है। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों की आर्ट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें पानी को किस तरह संचय किया जा सके। सभी प्रतियोगिता बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर कुमाऊं विश्वविधालय प्रो ललित तिवारी ने कहा सेफ वाटर सेफ हेल्थ जीवन का आदर्श व्याख्य है ।उन्होंने बच्चों से कई सवाल किये। प्रो तिवारी ने कहा पानी की बचत करना हम सब का दायित्व बनता है। अगर पानी की बचत नही होगी तो तमाम परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जल ही जीवन है। एक दिन में कम से कम दो लीटर पानी पीना चाहिए। जल हमारी मूलभूत आवश्यकता है
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाए गए जल जीवन पर पेंटिंग के विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए गए ।
इस मौके पर नगर पालिका सभासद रमेश प्रसाद, दिनेश जोशी, हरिश पाठक, गोरव जोशी, इंद्र सिंह रावत, कैलाश जोशी, नारायण कार्की, बिजेंद्र सिंह बिजी, बच्ची भाई, श्री राठौर,कृष्णा गोस्वामी, हर्षित जोशी संचालन गणेश लोहनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *