आयुक्त दीपक रावत डी एम वंदना सहितकांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा, दीपा मिश्रा, और ममता जोशी, ने किया मतदान

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका मतदान में आयुक्त दीपक रावत और जिला अधिकारी वंदना सिंह ने अपने मतदान बूथों पर जाकर मतदान किया इसी दौरान अध्यक्ष पद कि कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल भाजपा की जीवंती भट्ट उक्रांद लीला बोरा निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा और ममता जोशी ने अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान किया और सभी से मतदान करने की अपील की

