अध्यक्ष प्रत्याशी ममता का तूफानी प्रचार

धाकड़ ममता ने लोगों से मांगा वोट एंड सपोर्ट


नैनीतालl सरोवर नगरी में निकाय चुनाव को लेकर चुनावी माहौल बना हुआ हैl अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी ममता जोशी ने शहर के सभी वार्डों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर वोट मांग रही है बता दे ममता समाजसेवी के साथ-साथ एक धाकड़ महिला हैl किसी भी बुराई को खत्म करने के लिए इसका विरोध करती हैंl और जनसेवीका ऐसी है कहीं पर भी कोई दुर्घटना हो तो घायलों को तुरंत स्वयं चिकित्सालय ले जाकर उपचार करती हैं l और हमेशा शहर की तरक्की और विकास कार्यों के लिए आवाज उठाती हैं l हर धर्म के लोगों के साथ उनके त्योहारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैl तल्लीताल क्षेत्र निवासी ममता शहर का जाना माना चेहरा हैl व्यापार मंडल तल्लीताल की महिला उपाध्यक्ष हैl लगभग 3 वर्ष पूर्व झील ओवरफ्लो हो गई थी और उसका पानी कैंट और पिछड़े बाजार सहित नया बाजार से हरी नगर तक विकराल रूप लिया था l उसे समय ममता ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की मदद करी और जो लोग पानी में फंसे हुए थेl उनको बचाने के लिए लग गईl और इस दौरान दुकानदारों के हो रहे बर्बाद सामान को सुरक्षित किया पिछड़ी बाजार में टेंट हाउस में आग लगी थी उसमें भी उनका सामान बढ़ाने के लिए आग में ही घुस गई थीl ऐसे कई सामाजिक कारनामे हैl ममता ने इस शहर से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया l और आज वह घर घर जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रही है l लोगों का समर्थन देख वह और उनके कार्यकर्ता उत्साहित है l ममता कह रही है एक बार मौका देकर देखो नैनीताल शहर को एक नया रूप देने का हर संभव प्रयास किया जाएगाl ममता जोशी बंटू ने पंत पार्क स्थित फड़ व्यवसाईयों से मुलाकात कर अपने लिए समर्थन और वोट मांगा और 23 जनवरी को उनके चुनाव निशान अलमारी पर मोहर लगाने की अपील की हैl