नैनीताल क्लब वार्ड से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी आफताब ने मतदाताओं से



चुनाव चिन्ह ईट पर मोहर लगाने का किया निवेदन
नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव को लेकर नैनीताल क्लब वार्ड संख्या 10 से सभासद प्रत्याशी आफताब अहमद जिनका चुनाव चिन्ह ईट है उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क कर मतदाताओं के बीच पहुंचकर आगामी 23 जनवरी को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की हैl युवा प्रत्याशी आफताब अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर निवेदन करते हुए वोट मांग रहे हैंl और लोगों का प्यार और समर्थन देखकर उनके हौसले बुलंद हैं और वह कह रहे हैं सभी के आशीर्वाद से अगर मैं जीत के आता हूं तो वार्ड में चहुमुखी विकास होगाl सभी को साथ लेकर राय मशवरे से विकास कार्य कराए जाएंगे इस मौके पर उनके घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं l