March 14, 2025
oplus_0

oplus_0

अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने दिखाई प्रचार में विपक्षियों को ताकत

 nainitalkhabre@gmail.com  January 18, 2025  0

oplus_0

oplus_0

oplus_0

प्रचार के दौरान नारों से गूंजा संध्या संध्या

वीडियो में देखे संध्या का प्रचार

oplus_0

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही है निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक दी है उन्होंने शनिवार को रिक्शा स्टैंड बोट स्टैंड, तल्लीताल बाजार क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में तूफानी प्रचार करते हुए दुकानदारो और लोगों से वोट मांगे

oplus_0
oplus_0

इस दौरान कार्यकर्ता उनके चुनाव चिन्ह घंटी बजाते हुए लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थीl और उनका चुनाव प्रचार को लोग समर्थन दे रहे थेl इस दौरान कार्यकर्ता उनके नाम के नारे लगा रहे थेl

पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा जैसी हो के नारो से क्षेत्र में माहौल बन गयाl और सभी मतदाताओं का ध्यान संध्या पर थाl लोग संध्या का उत्साह और जज्बा देखकर काफी उत्साहित थे l

इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे और संध्या के लिए वोट मांग रहे थे और उन्हें प्रचार में लोगों का समर्थन भी मिल रहा थाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *