August 13, 2025
ll

सी आर एस टी ओल्ड बॉइज फुटबॉल प्रतियोगिता के

0
1001559922
a1
c
d
b1
f
as

asd

सेमीफाइनल में पहुंचा लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के डीएसए ग्राउंड में सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुट बॉल टूर्नामेंट में आज लोग व्यू पब्लिक स्कूल तथा लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया । मध्यांतर तक दोनों टीमें कोई गोल करने में कामयाब नहीं हुई । मध्यांतर के बाद लेक्स इंटरनेशनल ने एक गोल की बढ़त बनाई किन्तु अंतिम एक मिनिट में एल पी एस ने गोल कर मैच बराबर किया। मैच का निर्णय ट्राइबेकर से हुआ। ट्राइबेकर में 4=3 रहा तथा एल पी एस की टीम ने 5=4 से मुकाबला जीता . आज खेले गए क्वार्टरफाइनल के बाद टीम एल पी एस ने सेमीफाइनल में पहुंच गई है ।आज रेफरी प्रेम बिष्ट , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट रहे । कल सोमवार को अन्य वॉटर फाइनल। मुकाबला सनवाल स्कूल तथा हरमन माइनर के मध्य खेला जाएगा। सेमीफाइनल में भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ए,तथा सेंट जोसेफ कॉलेज पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *