July 30, 2025
ll

वृंदावन पबलिक स्कूल मेंं आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में

0
1001508905
a1
c
d
b1
f
as

asd

छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्रतिष्ठित वृंदावन पबलिक स्कूल मेंं आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने बढ़े उत्साह के साथ मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बच्चों की सुंदर वेशभूषा उनकी तैयारी और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति इस बात का प्रमाण थी कि अभिभावकों ने हर स्तर पर सक्रिय भागीदारी निभाई। रंग-बिरंगे सजावटी सामान से सजाया गया था जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक अलोक साह ने इस आयोजन की सफलता में अभिभावकों की अहम भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अभिभावकों न केवल बच्चों को मंच के लिए तैयार किया बल्कि उन्हें आत्म.विश्वास और रचनात्मकता के साथ आगे बढऩे का अवसर भी दिया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।
इस दौरान प्रधानाचार्य राखी साह ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि सहशैक्षणिक क्रियाएं बच्चों में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व क्षमता और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *