कांग्रेस के प्रदेश सचिव एससी प्रकोष्ठ राहुल पुजारी मनोनीत

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नैनीताल। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व ने नगरपालिका परिषद नैनीताल के पूर्व सभासद व पैशे से शिक्षक व एडवोकेट को पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हूए एक नयी जिम्मेदारी सौपी है।जिसके चलते उन्हें प्रदेश सचिव एस सी प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के पद पर मनोनीत किया गया है। इस खबर से जहाँ राहुल पुजारी के चाहने वालो मे उत्साह की लहर है वही अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनुपम कबँडवाल की ओर से जारी बधाई संदेश राहुल पुजारी के लिए प्रेषित किया है। लोग उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
राहुल पुजारी ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और जिला नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए सभी कांग्रेसियों का धन्यवाद किया है और कहा पार्टी द्वारा उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसका उनके द्वारा पूरी निष्ठा से सभी को साथ लेकर र्कत्तव्य निभाया जाएगा। राहुल की इस कामयाबी पर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश नेतृत्व सहित प्रदेश अध्यक्ष करन महर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,नेता उपप्रतिपक्ष भुवन कापड़ी,पूर्व विधायक नैनीताल संजीव आर्य, प्रदेश अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ मदनलाल,नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नैनीताल अनुपम कबडवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।