July 22, 2025
ll

हरेला पर्व पर डीएसबी परिसर वनस्पति विज्ञान के पूर्व छात्रों ने लगाए पौधे

0
1001488438
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यक्रम में पूर्व छात्र तथा एच एफ आर ई शिमला के पूर्व निदेशक ,फैलो ऑफ नेशनल अकादमी ऑफ साइंसेज डॉ एस एस सामंत शामिल हुए तथा उन्होंने पदम तथा चिनार के पौधे लगाए । विजिटिंग प्रोफेसर ,वनस्पति विज्ञान विभाग तथा एलुमनी सेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ सामंत ने कहा कि हरियाली ही प्रकृति का श्रृंगार है तथा पौधे लगाना सबसे बेहतरीन रचनात्मक कार्य है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभागाध्यक्ष प्रॉफ ललित तिवारी ने कहा कि पौधे लगाना ही प्रकृति की सबसे बड़ी सेवा है जो हमारे जीवन का महत्व पूर्ण भाग है । वानिकी विभाग के प्रॉफ लक्ष्मण सिंह लोधी याल ने कहा कि पौधे सम्पूर्ण जीवन को संचालित करते है । चिनार जिसका वानस्पतिक नाम प्लेटनस ओरिएंटलस है अपनी खूबसूरती के साथ औषधीय भी है। प्रणुस सिरसाइड्स पदम धार्मिक पौधा है जिसके भी औषधीय गुण पाए जाते है। वनस्पति विज्ञान विभाग में हुए कार्यक्रम में प्रॉफ सुषमा टमटा,प्रॉफ नीलू लोदियाल ,डॉ नवीन पांडे ,डॉ प्रभा पंत ,डॉ हिमानी कार्की , लीला ,दिशा कांडपाल ,दिशा उप्रेती ,लता नीतवाल,वसुंधरा , सुनील दत्त , हिमानी उप्रेती ,लक्ष्मी , पायल आयुष आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *