July 23, 2025
ll

मोहर्रम की 8 तारीख को कुरान की तिलावत के बाद दुआ और

0
1001440685
a1
c
d
b1
f
as

asd

हुई नियाज और लंगर

z x

रॉयल होटल से ढ़ोल तशों व फ़तहे निसान के साथ निकाला गया जुलुस

नैनीताल। सरोवर नगरी में मुहर्रम कमेटी के सदर नाज़िम बक्श की अध्यक्षता मे चाँद की 8 तारीख 4 जुलाई को रज़ा क्लब मल्लीताल मे नियाज़ की गई जिसमे सुबह को लंगर से पहले क़ुरान पड़ा गया उसके बाद दुआ की गई बाद मे लंगर शुरू किया गया। जिसमें डिस्पोजल सेकड़ो लोगो ने लंगर यानि ( भंडारे ) मे शिरकत की ओर 9 तारीख शहादत की रात को जुलुस शाम 7:00 बजे से रॉयल होटल से निकाला गया जिसमे ढ़ोल तशों व फ़तहे निसान के साथ निकला गया जुलुस रॉयल होटल इंद्रा मार्किट से होते हुए रज़ा क्लब इमामबाड़ा पहुचा जिसके बाद वहा से पीतल से बनाया गए ताजिये के साथ जुलुस का नगर मे निकाला गया जो अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए रज़ा क्लब इमामबाड़े मे समापन हुआ जिसके बाद वहा पर तबरुक प्रसाद वितरण किया गया कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श ने बताया की चाँद की 10 तारीख को यौमे अशुरा के दिन मे जुलुस ए हुसैनी निकला जायेगा जो देर रात कर्बला सुखाताल मे सम्पन होगा , उधर दूसरी तरफ इमाम बाड़ा मे ताजिया बनाने के काम को लग लगभग पूरा लिया गया हैं मुहर्रम कमेटी के महा सचिव समीर अली ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा जुलूस में शिरकत करने की अपील की हैं इस जुलूस मे कमेटी के अध्यक्ष नाज़िम बक्श, उपाध्यक्ष तस्लीम बक्श, उपाध्यक्ष समीर अहमद मन्नू, महा सचिव समीर अली, सचिव मोहम्मद क़ासिम, कोषा अध्यक्ष मोहम्मद अज़ीम,सरपरसत मोहमद नसीम, मोहद इस्लाम, शान अहमद साकिबी मेंबर आरिफ हुसैन, मोहम्मद सम्मिल्लाह, अनस, सऊद बक्श, मोहसीन, सालिक अहमद, आतिफ बक्श, याकजान, अशरफ, फैज़ान, इमरान हुसैन, हनान अहमद,फारूक़, काज़ीम,फैसल,अखाडा कमेटी के अब्दुल हसीन, शाहिद वारसी, मोईन अहमद, शाहिद अन्य जायरीन मौजूद थे।

आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *