July 23, 2025
ll

जिला पंचायत कार्यालय में 62 हुए नामांकन

0
1001439925
a1
c
d
b1
f
as

asd

निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरमबाल की पत्नी दीपा दरमबाल किया नामांकन

z x

नैनीताल । जिला पंचायत सदस्य के लिए नैनीताल जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को 62 लोगों ने नामांकन किया,जबकि वीरवार को 20 नामांकन हुए थे। शुक्रवार को नामांकन कराने वालों में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया तथा निवर्तमान उपाध्यक्ष आनंद दरमबाल की पत्नी दीपा दरमबाल शामिल रही। नामांकन प्रक्रिया के चलते दिनभर जिला पंचायत कार्यालय में काफी भीड़ भाड लगी रही,इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा।
जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य हेतु २७ सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रही है,दिनभर में ६२ लोगों ने नामांकन कराया। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला टोलिया ने अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद कहा कि जनता के लिए कार्य किया जाएगा, क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा,पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल भी काफ ी अच्छा रहा जितने भी विकास कार्य हो रहें है वह धरातल पर हो रहें हैं। दीपा दरमवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी से जिला पंचायत सें टिकट मिला है विकास कार्य किया जाएगा, राजनीती में परिवार पहले ही भागीदारी कर रहें हैं, अगर अध्यक्ष की सीट मिलती है तो आगे काफ़ ी विकास कार्य किया जाएगा। इस मौके पर लालकुआं विधायक डा.मोहन सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, दर्जा मंत्री शांति मेहरा, प्रमोद तोलिया, आनंद दरमबाल, अरविन्द पडियार, महेश शर्मा,प्रदीप बिष्ट समेत मंयक बिष्ट, अनुपम कबडवाल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *