July 23, 2025
ll

भाजपा मंडल ने केएमवीएन के प्रबंधक को

0
1001438326
a1
c
d
b1
f
as

asd

सुखाताल पार्किंग शुल्क वृद्धि और गैस संकट की समस्या को लेकर सोपा ज्ञापन

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में उत्पन्न हो रही जन समस्याओं को लेकर भाजपा नैनीताल मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊँ मण्डल विकास निगम के प्रबंधक से भेंट कर दो महत्वपूर्ण विषयों पर संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अवगत कराया की सुखाताल स्थित पार्किंग स्थल पर स्थानीय नागरिकों के लिए पार्किंग शुल्क में हाल ही में की गई वृद्धि पर नाराजगी व्यक्त की गई। और वृद्धि का भाजपा मंडल के अलावा आम जनता ने भी विरोध किया है। स्थानीय जनता का कहना है कि यह पार्किंग मूलतः शहर के नागरिकों की सुविधा हेतु बनाई गई थी, ऐसे में उन पर व्यावसायिक दरें थोपना अन्यायपूर्ण है। और गैस सिलेंडर की समय पर होम डिलीवरी न होने की समस्या को लेकर सौंपा गया। नितिन कार्की ने अवगत कराया कि उपभोक्ताओं से अग्रिम भुगतान के बावजूद गैस सिलेंडर की डिलीवरी में तीन से पांच दिनों का अनावश्यक विलंब हो रहा है, जिससे रसोई घरों में असुविधा उत्पन्न हो रही है। इस लापरवाही का खामियाज़ा आम जन को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने जल्दी ही दोनों समस्याओं का समाधान करने का निवेदन किया है। इस मौके पर मनोज जोशी जी सलाहकार मंडी परिषद उत्तराखण्ड, आशीष बजाज, विकास जोश, जीवंती भट्ट, अरविंद पडियार, दयाकिशन पोखरिया, भारत सिंह मेहरा, देवेंद्र बगड़वाल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *