शिल्पकार सभा के सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक कर
नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर किया दुख व्यक्त
फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो सुनवाई
नैनीताल। सरोवर नगरी में शिल्पकार सभा द्वारा एक ऑन लाइन बैठक आहूत की गई जिसमे नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर दुख व्यक्त किया गया और इस घटना की कड़ी निन्दा की गई। बैठक में सभी ने कहा की नाबालिग बच्ची को शीघ्र न्याय दिलवाने के लिए के इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर मामले की सुनवाई की जाय जिससे पीड़िता को जल्दी से जल्दी न्याय मिल सके बैठक में सभी ने मांग की कि अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके। सभा ने सभी से अपील की है की सभी लोग शांति पूर्वक एवम लोकतांत्रिक तारीक से अपनी बात रखते हुए सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखे। ऑन लाइन बैठक में सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री राजेश लाल, मंत्री अनिल गोरखा, कोषाध्यक्ष कैलाश आगरकोटी, विधि सलाहकार मनोज कुमार, संजय कुमार, पी आर आर्य, गिरीश चंद्र आर्य देवेंद्र प्रकाश, अजय कुमार, आदि उपस्थित रहे।