July 23, 2025
ll
1001225842
a1
c
d
b1
f
as

asd

5 मई से श्रीमद देवी भागवत का धार्मिक आयोजन होगा

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा वैशाख शुक्ल पक्ष 22 गते दिनांक 5 मई 2025 से श्रीमद देवी भागवत का धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। देवी भागवत दिनांक 13 मई 2025 को वैशाख 30 गते को भंडारा के साथ पूर्ण होंगे । कथा वाचक देवेश चंद्र शास्त्री होंगे तथा प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक पूजा , अपराह्न 1 बजे कथा वाचन तथा अपराह्न 2 बजे से व्यास पूजन भंडार का कार्यक्रम होगा । देवी भागवत सभा भवन में आयोजित होगा तथा श्री राम सेवक सभा सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी धार्मिक एवं श्रद्धालुओं को सभी कार्यक्रम में पधारने तथा धार्मिक प्रवचनों को ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
देवी भागवत पुराण, जिसे देवी भागवतम्, भागवत पुराण, श्रीमद भागवतम् और श्रीमद देवी भागवतम् के अन्य नाम है ।देवी भगवती आदिशक्ति/दुर्गा जी को समर्पित एक संस्कृत पाठ है जो हिंदू धर्म के अठारह प्रमुख महा पुराणों में से एक है. यह पुराण महर्षि वेद व्यास जी द्वारा रचित है और देवी उपासकों और शाक्त सम्प्रदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. श्री मद देवी भगवद एक महापुराण है:
इसमें सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, वंशानुकीर्ति, मन्वन्तर आदि पाँचों लक्षण हैरत देवी भगवती के आख्यानों से युक्त है जो विभिन्न रूपों और लीलाओं का वर्णन करता है । जान स्रोत है से भरे महापुराण में वेद की प्रसिद्ध श्रुतियों का अर्थ, अखिल शास्त्रों का रहस्य और आगमों का सार बताया वर्णित है जो मोक्ष दायक तथा जिसके श्रवण और पाठ से समस्त प्राणियों को पुण्य मिलता है.
माता भगवती की महिमा, शक्ति और लीलाओं से युक्त यह पुराण ज्ञान, भक्ति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक महत्वपूर्ण मार्गदर्शिका है. श्री मद देवी भागवत के प्रथम दिवस 5 मई को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिस हेतु सभा ने सभी को आमंत्रित किया है तथा संपूर्ण देवी भगवद 5 से 13 मई 2025 हेतु निमंत्रित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *