पदम श्री प्रोफ़ेसर शेखर पाठक को मातृ शोक


शिक्षक संघ कूटा ने दी श्रद्धांजलि
नैनीतालl सरोवर नगरी में पदम श्री प्रोफ़ेसर शेखर पाठक की माताजी प्रेमा पाठक 93 का गंगोलीहाट में निधन हो गया हैl जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के उनका निधन हुआ तथा अंतिम संस्कार रामेश्वर में किया गया वो गंगोलीहाट में अपने दूसरे पुत्र के साथ रह रही थी । प्रेमा पाठक के निधन पर कूटा अध्यक्ष प्रोफेसर ललित तिवारी , प्रोफेसर नीलू ,डॉ दीपक कुमार ,डॉ विजय कुमार , डॉ संतोष कुमार ,डॉ पैनी जोशी ,डॉ दीपिका पंत , प्रोफेसर अनिल बिष्ट ,डॉ उमंग ,डॉ सीमा ,डॉ शिवांगी ,डॉ रितेश साह ,डॉ युगल जोशी सहित डॉ गिरजा पांडे ,डॉ बी आर पंत , प्रदीप पांडे ,डॉ गोकुल सत्याल , प्रोफेसर संजय घिल्डियाल प्रोफेसर गीता तिवारी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।