July 23, 2025
ll

पर्यटक पर चाकू से हमला करने वाले तीन

0
1001425218
a1
c
d
b1
f
as

asd

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

z x

मित्र पुलिस का लोगों को स्पष्ट संदेश गुंडागर्दी नहीं की जाएगी बर्दाश्त

नैनीताल। सरोवर नगरी में घूमने आए पर्यटक पर बीते रोज रविवार को अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से वार किया गया। मल्लीताल पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच, सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर और पीड़ित कौशलेंद्र श्रीवास्तव 29 पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव निवासी भींगा जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश से पूछताछ पर मारपीट की घटना में तीन आरोपी क्रमशः सौरभ पुत्र गोपाल राम निवासी चार्टर्ड लॉज मल्लीताल नैनीताल, सूरज कुमार आर्य पुत्र बिशन राम आर्य निवासी ऋतुराज कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल व दिनेश आर्य पुत्र मोहन आर्य निवासी चार्टान लॉज कंपाउंड मल्लीताल नैनीताल प्रकाश में आए। पुलिस द्वारा आरोपियों की खोजबीन शुरू कर तत्काल कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। नैनीताल पुलिस का सभी के लिए स्पष्ट संदेश है कि जनपद के किसी भी स्थान में ऐसी कोई भी अराजकता और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *