पुस्तकालय अध्यक्ष गीता उप्रेती की

अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित
बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉक्टर खेतवाल ने की शिरकत


नैनीताल। सरोवर नगरी नगर पालिका लाइब्रेरी माल रोड पर पुस्तकालय की बैठक पुस्तकालय अध्यक्ष गीता उप्रेती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान पालिका के सभासद और कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में पुस्तकालय इंचार्ज शिवराज नेगी द्वारा बताया गया की आज पहली बार यह बैठक पुस्तकालय में करायी गई। यहां पर बैठक कराने का मुख्य उद्देश्य यह था कि हमारी पुस्तकालय की स्थिती सभी मेंबर्स करीब से देखें..ब्रिटिश कालीन यह लाइब्रेरी एक समय पर उत्तर भारत की सर्वप्रथम लाइब्रेरी हुआ करती थी लेकिन उचित मेंटेनेंस नहीं होने के कारण आज इसकी स्थिती बहुत खराब है। वहां उचित फर्नीचर नहीं है एवं पुस्तकों के रखरखाव के लिए अलमारियों की आवश्यकता है कर्मचरियों द्वारा बताया गया कि 2016 में जीर्णोद्धार से पहले सारा फर्नीचर शीशम की लकड़ी का था लेकिन बाद में वहां अंदर सारा फर्नीचर अमेरिकन पाईनवुड का बना दिया गया। मेंबरों द्वारा कहा गया कि शीशम का फर्नीचर कहां गया इस विषय पर जांच की जाएगी।
इसी के साथ लाइब्रेरी की समस्याओं पर चर्चा करते हुए एवं समस्याओं के समाधान की बात की गई। इस दौरान पुस्तकालय अध्यक्ष गीता उप्रेती ने कहा यह नैनीताल की धरोहर है और इसका रखरखाव करना हम सब का कर्तव्य है। और जल्दी ही यहां की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। बैठक के दौरान अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल भी पहुंची और लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। इस मौके पर सभासद सपना बिष्ट काजल आर्य, शीतल कटियार, अंकित चंद्रा, जितेंद्र पांडे जीनू पूरन बिष्ट, ललित दफोटी, राकेश पवार, गजाला कमाल, सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे।