July 22, 2025
ll

स्व.एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता

0
1001383328
a1
c
d
b1
f
as

asd

शीला माउंट व माउंटेन वॉरियर ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी के डीएसए मैदान में आयोजित स्व.एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला न्यू चैलेंजर और शीला माउंट के मध्य खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यू चैलेंजर ने सभी विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए जबाब में शीला माउंट ने 18वें ओवर में 7 विकेट शेष रहते मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।शीला माउंट की ओर से यशपाल ने चार विकेट हासिल किए।जबकि दूसरा मुकाबला माउंटेन वॉरियर और आरबीएस भोले बॉयज के मध्य खेल गया पहले बल्लेबाजी करते हुए माउंटेन वॉरियर ने निर्धारित 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य रखा।जिसमे मोहित आर्य ने 33 बॉल में 36 रन बनाए।जबाब में रनों का पीछा करते हुए भोले बॉयज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 140 ही रन बना पाई।शनिवार को पहला सेमीफाइनल शीला माउंट व कॉप्स एलेवन का मध्य खेला जाएगा।

मैच में निर्णायक की भूमिका आयुष रावत,वंश कनोजिया, जुनैद अहमद प्रदीप उप्रेती तथा स्कोरर नितिन मेहरा व मुकेश कुमार रहे।इस दौरान हरीश राणा,विलाल अहमद,रियान सैय्यद,सुमित कुमार,प्रमोद कुमार,अभिषेक कुमार शौरव रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *