इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी अध्यक्ष पद पर लड़ रही है चुनाव

नैनीताल। सरोवर नगरी के नगर पालिका चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के नाम उजागर होने लगे हैं बता दे पिछले नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालिनी बिष्ट इस बार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप अपना भाग्य आजमाने उतर रही हैं l तैयारी कर ली है बता दें उनका कहना है ताल चैनल के निर्देशक स्वर्गीय दीपक बिष्ट का सपना था के उन्हें नैनीताल का नगर पालिका अध्यक्ष बनाना है उनके सपने को पूरा करने को लेकर मैं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही हूंl उन्होंने कहा लोग दीपक को बहुत प्यार करते थे और उन्हीं के आशीर्वाद से मुझे शहर की जनता अपना आशीर्वाद देगीl वर्तमान में वह मानवाधिकार और बाल विकास बिंग की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष हैं।