July 23, 2025
ll
a1
c
d
b1
f
as

asd

लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी सोमवार को सी0बी0एस0ई0 द्वारा कक्षा दस का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शहर के प्रतिष्ठित लॉगव्यू पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

बता दे विद्यालय में प्रथम स्थान आयुषमान पचोलिया (97%) द्वितीय स्थान अभिज्ञान लोहानी ने (96%) तथा तृतीय स्थान र्दुगेश मिश्रा ने (95.2%)के साथ प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त रेयान आलम खान, आनजनेय धरमसत्तू, सुधांशु बिष्ट और अशीष सिंह रावत ने 90% से ऊपर प्राप्त किया।
विद्यालय में 46% छात्रों ने 80% से ऊपर एवं 86% छात्रों ने 60% से ऊपर अंक प्राप्त किए।
आपजनेय एवं अभिज्ञान ने आइ0टी0 में 100% अंक प्राप्त किए। आयुषमान पचोलिया एवं र्दुगेश मिश्रा ने सामाजिक विज्ञान में 99% अंक प्राप्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी
स्कूल प्रबंधन, शिक्षक एवं कर्मचारीयों ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिवावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *