July 24, 2025
ll

प्रतिष्ठित रामा मौन्टेसरी विद्यालय के नौनिहालों मां के लिए बनाए कार्ड

0
1001315836
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

नैनीताल । सरोवर नगरी में  राष्ट्रीय मातृ दिवस (आज) की पूर्व संध्या पर नगर के प्रतिष्ठित रामा मौन्टेसरी विद्यालय के नौनिहालों द्वारा शनिवार  को अपनी माँ के लिए तरह-तरह के कार्ड बनाकर अपने मन के भावों और अपनी माँ के प्रति प्रेम व निष्ठा और सम्मान का प्रदर्शन करते हुए कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी बच्चों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने अंदर छुपी सभी प्रतिभा  को उभारते हुए कलात्मक प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर बच्चों ने अपनी प्रतिभा से मां तेरी आंचल की छाँव में बचपन मैंने ये बिताया है- तू ही मेरी जिन्दगी है- तू ही मेरा गुरूर मां- तेरे ही नक्शे कदम पर चलना है मुझे जरूर माँ। जैसे भावों को अपनी तुलिका से उखेरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *