July 24, 2025
ll

श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिन को यादगार बनाते हुए

0
1001307445
a1
c
d
b1
f
as

asd

आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव के तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया

z x

संस्था के 86 रक्तदाताओं ने कराया पंजीकरण

लिंक मैं क्लिक कर वीडियो में देखें कार्यक्रम की झलकियां

नैनीताल। सरोवर नगरी में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस वुमेंस कलेक्टिव, नैनीताल के तत्वाधान में बी डी पांडे चिकित्सालय में एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेविका और नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल द्वारा किया गया। बता दे इस रक्तदान शिविर में लगभग 86 दाताओं ने उत्साहपूर्वक पंजीकृत किया। बता दे रक्तदान शिविर में स्वर्गीय मनमोहन सामंत को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो हमारे शिविर के नियमित रक्तदाता थे। समाजसेविका और पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और सभी को जीवन में एक बार रक्तदान जरुर करना चाहिए। इस दौरान उनका संस्था द्वारा शॉल उड़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया मुख्य अतिथि सहित सभी दाताओं को पौधे उपहार में दिए।
इस रक्तदान शिविर में जिन लोगों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर रेशमा टंडन, सुनीता वर्मा, संगीता शाह,कविता गंगोला, , सिम्मी अरोड़ा, प्रेमलता गोसाईं, पूजा शाही, बीना शर्मा, पूजा मल्होत्रा, मंजू नेगी, ममता शाह, शिखा शाह, कविता जोशी, कविता सनवाल, कामना कम्बोज, ज्योति मेहरा, वैशाली बिष्ट, निम्मी कीर, रमा तिवारी,उमा कांडपाल,सोनी अरोड़ा, वंदना मेहरा,संध्या तिवारी, किरण टंडन, विमला काफल्टिया, रीना सामंत, श्वेता अरोड़ा, नेहा डालाकोटी, मधु बिष्ट, मंजू बिष्ट, सोमा शाह और गौरव शामिल हैं। इन सभी का हार्दिक आभार! बी डी पांडे चिकित्सालय के पीएमएस डॉक्टर तरुण कुमार टम्टा, डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *