July 23, 2025
ll

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र ने

0
1001288402
a1
c
d
b1
f
as

asd

क्षेत्र में चल रही व्यावसायिक सिलेंडरों की कालाबाजारी के तहत

z x

पिकअप में 42 व्यावसायिक सिलेंडर और चालक परिचालक को किया गिरफ्तार

नैनीताल। सरोवर नगरी में गैस की कालाबाजारी चल रही है। काशीपुर जसपुर से कुछ लोग बिना बिल के अवैध व्यावसायिक सिलेंडर का वितरण जगह-जगह कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर पूर्ति अधिकारी द्वारा नजर बनाए हुए हैं। गुरुवार को पूर्ति अधिकारी द्वारा एक पिकअप में 42 व्यावसायिक सिलेंडर के साथ ड्राइवर और क्लीनर को गिरफ्तार किया है। बता दें जिलाधिकारी वंदना सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन के निर्देश पर नैनीताल में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार भट्ट के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में सितारगंज से नैनीताल लाए जा रहे वाहन संख्या उक्त यूके 06 सीए 8822 से कुल 42 अवैध व्यवसायिक सिलेंडर के कोई भी वैध दस्तावेज मौके पर उपलब्ध न होने पर गेस की कालाबाजारी का प्रकरण प्रकाश में आने पर इन्हें मौके पर जब्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया इस दौरान इस वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा सीज किया गया है। और वाहन के चालक मोहन बृजवासी और डिलीवरी बॉय धीरज कुमार जो कपनी की ड्रेस में भी नहीं थे को गेस की कालाबाजारी करने पर गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार आज पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र भट्ट हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रहे थे उन्हें हनुमानगढ़ी के पास एक वाहन व्यवसायिक सिलेंडर नैनीताल की तरफ आता हुआ दिखाई दिया वाहन के बाहर से किसी भी कम्पनी का लोगो/पेंट नहीं दिखाई देने पर मामला संदिग्ध होने पर इसकी सूचना क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को दी गई प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने इसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष नैनीताल को दी गई। कुछ देर में उक्त वाहन नैनीताल डाठ के पास पहुंच गया पुलिस की मौजूदगी में उक्त वाहन के चालक से पूछताछ करने पर बताया कि अरिहंत भारत गेस के सितारगंज स्थित गोदाम से नैनीताल वितरण करने हेतु गेस सिलेंडर ला रहे है और अभी तक 5 सिलेंडर वितरित कर दिए हैं जिन्हें गेस सिलेंडर दिए गए उन्हें भी कोई बिल नहीं दिए गए गाड़ी के कागजात मांगे जाने पर मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज इन्वॉयस/चालान, पंजीकृत उपभोक्ताओं की सूची उपभोक्ताओं को दिए जाने वाला बिल इत्यादि नहीं दिखा सके। वाहन में आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न पर क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा नैनीताल द्वारा पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार भट्ट और पुलिस की मौजूदगी में मौके पर चालक मोहन चंद्र बृजवासी को परिचालक धीरज कुमार को सहित वाहन को सीज किया गया। और जप्त किए 42 व्यवसायिक सिलेंडरों को पर्वतीय गैस एजेंसी के सुपुद किया गया। इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक राजेन्द्र कुमार भट्ट, उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय, कांस्टेबल राजकुमार कंबोज, मौके पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *