July 23, 2025
ll

संयुक्त कर्मचारी महासंघ के आंदोलन में

0
1001273479
a1
c
d
b1
f
as

asd

z x

मेघा ने परिणय सूत्र में बंधने से पूर्व एक पौधा धरती मां के नाम के तहत किया

नैनीताल। सरोवर नगरी संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगमके प्रान्तीय आह्वान पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 306वे दिन भी जारी रहा।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण आंदोलन से जोड़ते हुए स्लोगन देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए के तहत पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ठहरे पर्यटकों ने पौधारोपण आंदोलन से जुड़ते हुए पौधारोपण किया वहीं पौधारोपण आंदोलन से बर बधू को भी जोड़ा गया। इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसनियाल की पुत्री मेघा ने परिणय सूत्र में बंधने से पूर्व एक पौधा धरती मां के नाम के तहत परिणय पौधा लगाया। इस अवसर पर मेघा ने अपने पिता व माता के आशीर्वाद के साथ पौधा लगाते हुए कहा कि वह अपनी हर सालगिरह पर पौधा लगाऐगी। वहीं वरिष्ठ पत्रकार बीडी कसनियाल और उनकी धर्मपत्नी ने कहा कि अब वह इस पौधे की देखभाल पुत्री मेघा समझकर करेंगे‌। गुरु रानी ने कहा कि वह इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यटकों को जोड़ रहे हैं ‌।साथ ही विभिन्न उत्सवों, जन्मदिन, सालगिरह, विवाह समारोह, विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्तियों को भी इस पौधारोपण आंदोलन से जोड़ रहे हैं। इस अवसर पर पत्रकार व समाजसेवी जुगल किशोर पांडे रमेश कसनियाल , नंदू , डॉ अशोक पंत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *