July 23, 2025
ll

विश्व हिंदू परिषद और तमाम हिंदूवादी संगठनों ने

0
1001263705
a1
c
d
b1
f
as

asd

12 वर्षीय बालिका के दुष्कर्मी उस्मान को

z x

फास्ट्रेक कोर्ट में जल्द फांसी की सजा की मांग को लेकर

की जनसभा निकाली रैली संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा के माध्यम से सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

लिंक मैं क्लिक कर देखें आंदोलन की झलकियां

नैनीताल। सरोवर नगरी में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री रणदीप पोखरियाल के नेतृत्व में तमाम हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से मो. उस्मान द्वारा किये गए दुष्कर्म की घटना से क्षुब्ध हजारों सनातनी मंगलवार को नैनीताल पहुंचे हैं। और पंत पार्क पर हिंदूवादी संगठनों ने सभा कर दोषी उस्मान को फांसी देने की मांग करते हुए रैली निकाल कर घोड़ा स्टैंड पर पहुंचे वहां पर पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। तो लोगों की भीड़ आक्रोशीत हो गई इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच धक्का मुक्की भी हुई फिर भीड़ आगे बढ़ते हुए मोहन को चौराहे तक पहुंची और वहां से बड़ा बाजार होते हुए वापस स्टेट बैंक के आगे सड़क पर बैठ गई और नारेबाजी करने लगी इसी दौरान मूसलाधार वर्षा ने भी दस्तक दे दी लेकिन लेकिन आंदोलनकारी का जोश कम नहीं हुआ और नारेबाजी करते रहे वही पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात आंदोलनकारीयों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल के द्वारा मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन भेजा और निवेदन किया कि इस कैस को फास्ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए और जल्दी ही दोषी को सजा दी जाए और आंदोलन को समाप्त किया। बता दें पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे पुराना घोड़ा स्टैंड पर बेरीकेटिंग कर रास्ते को बंद किया गया था। साथ ही शंकर स्टोर चौराहे से ऊपर बड़ा बाजार तक उक्त मार्ग को बंद कर बैरिकेडिंग की गई थी। पूरे पंत पार्क को क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया था। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने भी इस आंदोलन में सम्मिलित होकर अपना विरोध जाहिर किया। इस मौके पर खजान भट्ट, जिला महामंत्री पूरन चंद जोशी, यशपाल हंसराज, प्रदीप ठाकुर, कमला तिवारी, मनी भट्ट, प्रेम भट्ट, पुष्पा जोशी, चंद्रा सती, रमा बिष्ट, हंसी रावत, चंद्रकला जोशी, सरस्वती, भावना, जीवंती भट्ट, प्रगति जैन, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *