समाज सेविका संध्या शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को

शहर में प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सोपा ज्ञापन

नैनीताल। सरोवर नगरी में प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और समाज सेविका संध्या शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देकर शहर में अलग-अलग क्षेत्र में प्राथमिक उपचार सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन सोपा। संध्या शर्मा ने बताया उन्होंने एक-एक प्रतिलिपि डीएम वंदना सिंह और पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को भी दी है उन्होंने बताया सीएमओ डॉक्टर पंत द्वारा कहा गया है कि हम भी चाहते हैं शहर में अलग-अलग जगह प्राथमिक उपचार को लेकर डिस्पेंसरी खोली जाए। लेकिन उनके पास जगह न होने के कारण वह प्रारंभ करने में असमर्थ हैं। संध्या ने कहा जल्दी ही पालिका अध्यक्ष से मिलकर स्वास्थ्य विभाग को जनहित में जगह उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया जाएगाl उन्होंने ज्ञापन में अवगत कराया है। शहर एक पर्यटक में प्राथमिक सुविधा हेतु कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। यदि कोई भी दुर्घटना घटित होती है तो एकमात्र बी डी पाण्डे हॉस्पिटल में ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध है। किन्तु पर्यटन सीजन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण हॉस्पिटल पहुँचना कॉफी कठिन होता है। जिससे आम जनता व पर्यटको को समस्या का सामना करना पड़ता है।नगर में किसी दुर्घटना के पश्चात नगर में प्राथमिक उपचार हेतु शहर के विभिन्न मेडिकल स्टोर में उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। और शहर के तल्लीताल डॉठ, मालरोड लाइब्रेरी के पास, मल्लीताल रिक्शा स्टैण्ड, मेट्रोपोल पार्किंग के पास, तल्लीताल धर्मशाला व दुर्गापुर के पास, सुखाताल आदि। क्षेत्र में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था तत्काल की जाए।