July 30, 2025
ll

अटल उत्कर्ष आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने

0
1001196802
a1
c
d
b1
f
oplus_8388608
oplus_0
oplus_0
as

asd

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया लोगों को जागरूक

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी में भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के तहत “कैच दा रेन” पखवाडे के समापन के मौके पर अटल उत्कर्ष आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गांधी चौक तल्लीताल पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वर्षा के पानी बचाने को लेकर जागरूक किया बताते दे यह फगवाड़ा 16 अप्रैल से 15 दिन के लिए पूरे देश में चलाया गया उसी के तहत आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने वर्षा के पानी को बचाने को लेकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गीत “वर्षा जल बचाएं वर्षा जल बचाएं जहां भी संभव हो जैसे भी संभव हो बर्बादी से इसे बचाए वर्षा जल बचाएं” गाकर लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य जय श्री ने बताया 15 दिन स्कूल में कई प्रतियोगिता आयोजित की गई और उसके साथ स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से इस पखवाड़े का समापन किया गया। इस मौके पर छात्र सायरा, निधि, प्रियांशी, भावना, सौम्या, भावना, खष्टी, वैष्णवी, शिक्षिका गीता मेहरा,नमिता वर्मा, मौजूद थे।

थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए किया मार्गदर्शन

नैनीताल। सरोवर नगरी के गांधी चौक पुलिस चौकी पर थाना अध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोरा ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा हमें हम लोगों को समाज के लिए कुछ ना कुछ प्रोग्राम करने की जरूरत है और हमें करने चाहिए। और अगर हमें जानकारी होगी तो हम समाज को जानकारी दे सकते हैं उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए समाज हित मे कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *