July 30, 2025
ll

अस्पताल आने वाले मरीज़ों को निःशुल्क पार्किंग की सुविधा दो  डीएम महोदया 

0
1001189895
a1
c
d
b1
f
as

asd

आज़ाद मंच प्रतिनिधि मंडल ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात कर समस्या से अवगत कराया

z x

नैनीताल। सरोवर नगरी  में स्थानीय नागरिकों के लिये मस्जिद पार्किंग में दो पहिया

वाहन खडे करने से बीडी पांडे राजकीय ज़िला चिकित्सालय आने जाने वाले मरीज़ों व उनके साथ आने वाले तिमारदारों को खासा परेशानी हो रही है, जिसे देखते हुए आज़ाद मंच प्रतिनिधि मंडल ने ज़िलाधिकारी से मुलाक़ात कर समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा,

ज्ञापन में ज़िला अस्पताल आने जाने वाले मरीजों व उनके तिमारदारों की परेशानी को देखते हुए गोलघर चौराहे से नीचे बीएम शाह ओपन एयर थिएटर के पास ख़ाली पड़े स्थान को उनके लिये निःशुल्क पार्किंग उपलब्ध कराने की मांग की, जिसपर ज़िलाधिकारी ने मरीज़ों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र ही कोई बेहतर निर्णय लेने का आश्वासन दिया, इसके अलावा प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से शहर की यातायात व्यवस्था,  चिकित्सा, साफ -सफाई व सौन्दर्यीकरण कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है। इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल में आज़ाद मंच के संस्थापक मो. खुर्शीद हुसैन ( आज़ाद ), अलमास खानम, हिना समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *