एस 3 ग्रीन आर्मी के सदस्यों ने चलाया सफाई अभियान

यह कैसी आस्था कूड़े कचरे में फेक जा रहे हैं भगवान की मूर्ति पोस्टर और दीए: गोविंद प्रसाद

जंगल की हालत देख दुखी हुए संस्था के सदस्य की अपील ना फैलाएं गंदगी
नैनीताल। सरोवर नगरी में सामाजिक संस्था एस 3 ग्रीन आर्मी द्वारा सफाई अभियान प्रातः 9:30 बजे सत्य नारायण मंदिर मल्लीताल वाले रास्ते, पानी के स्रोत के आस पास अभियान चलाकर कूड़ा कचरा निकाला गया। इस दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा पहलगाम मै जो आतंकी हमला हमारे भाई लोगों पे हुआ है उस घटना कि निन्दा करते हुये शहिद हुये भाइयों को श्रद्धांजलि दि गयी
ओर सरकार से अपील कि गयी एसे आतंकवाद को बिल्कुल भी बक्शा ना जाये। बता दें
आज के अभियान गोविंद प्रसाद के नेतृत्व मैं चलाया गया। संस्था के सदस्यों का कहना है आज के अभियान में जंगल कि हालत देख के बहुत दुख हुआ कि लगातार उस क्षेत्र में अभियान चलाने के बाद भी कुछ लोग समझने और सुधरने को तैयार नहीं हैं कुछ लोगो द्वारा वहाँ बैठकर पार्टी की गई और शराब कि बोतलें ओर चिप्स के रेपर वही फ़ेक के चले गये साथ हि शराब कि बोतलें तोड़ी भी गयी थी तोड़ी हुयी बोतल के कांच किसी भी जानवर के पेरो को जख्मी कर सकते है और उन्हें देखने वाला कोई नहीं है
टीम द्वारा जंगल के आस पास शराब कि बोतलें ओर चिप्स के पैकेटो के रेपर के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। और हमेशा कि तरह भगवान कि मूर्ति फोटो मिट्टी के दीये भी मिले की
आज हमारे द्वारा कुछ लोगो को वहाँ मंदिर का सामान फेंकते हुए देखा गया जिसने टीम द्वारा उन लोगो को समझाया गया और वहाँ रास्ते में मंदिर का सामान ना फेंकने की चेतावनी दी गई । उनका कहना है यह कैसी आस्था है कि लोग भगवान के पोस्टर दिए कूड़े में डाल रहे हैं। इस मौके पर सफाई अभियान में एस 3 ग्रीन आर्मी की टीम से
गोविंद प्रसाद, तनुज आर्य, विक्की आर्य, सुनील कुमार,
शूरवीर सिंह, ललित बिष्ट, रवि कुमार, सुरेश चंद्रा, रुद्रांशी (3 साल कि बच्ची ) और कुछ स्थानीय लोग आदि मोजूद रहे।