जंगल मे आग सेनेटोरियम टीवी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग तक पहुंची

फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बाद बुझाया


नैनीताल। सरोवर नगरी के फायर स्टेशन मे सनेटोरियम भवाली के पास जंगल क्षेत्र मे आग की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही फायर टीम घटना स्थल रवाना हुई घटनास्थल पहुंच कर देखा तो जंगल क्षेत्र की आग सेनेटोरियम टीवी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग पर पहुंच गई थी जिसे फायर फाइटर्स द्वारा मिनी वाटर टेंडर से पंपिंग कर व वन कर्मियों के सहयोग से पीठ पाठ के पूर्ण रूप से बुझाया गया फायर फाइटर्स कि त्वरित कार्यवाही से आग को अन्य क्षेत्र में फैलने से नियंत्रित किया गया। और एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। इस मौके पर फायर कर्मी अर्जुन सिंह राणा, अमरदीप सिंह,
मोहन सिंह, दीपक सिंह द्वारा आग पर काबू पाया गया।