नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर खेतवाल ने


नमाज के बाद मुस्लिम मतदाताओं से मांगे वोट


नैनीतालl सरोवर नगरी में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डॉ सरस्वती खेतवाल ने जनसंपर्क करते हुए तल्लीताल मस्जिद पर पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ जनसंपर्क कर वोट मांगे इस दौरान वह सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिले और उनसे आशीर्वाद देने का निवेदन कियाl उनको वहां पर भरपूर समर्थन मिला इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहेl और वह भी मुस्लिम मतदाताओं को रिजाते हुए नजर आएl आपको बता दें इस वर्ष भी नगर पालिका चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं का मत महत्वपूर्ण हैl और सभी प्रत्याशी उनको रिझाने में लगे हुए हैंl अब देखना यह है वह किसी और अपना समर्थन करते हैं l और किसको जीत का ताज पहनावाते हैंl सभी प्रत्याशियों की नजर उन्हें पर है भाजपा हो या निर्दलीय प्रत्याशीl



