वार्ड संख्या चार से सभासद प्रत्याशी शीतल ने बताया चुनाव लड़ने का मकसद मांगे वोट

नैनीतालl सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव सर गर्मियां चल रही है हरी नगर वार्ड संख्या 4 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शीतल कटियार ने मतदाताओं के बीच जाकर जनसंपर्क तेज कर दिया है

l उन्होंने हरी नगर, बूचड़खाना, मोटर गैराज सहित वार्ड के सभी क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने चुनाव लड़ने का मकसद बताते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे कोमल स्वभाव की शीतल को वार्ड में लोग पसंद कर रहे हैं

l अब देखना यह है कि इनका राजयोग जीत का परचम लहराता हैl उनका लोगों से वादा है अगर वह जीत कर आती है तो वार्ड में विकास ही विकास होगाl उनके समर्थन में उनके कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैंl इस मौके पर मधु कटियार, पूजा पवार, कानू बेनीवाल, अनीता देवी, बरखा, दीक्षा महाजन, कानू बेनीवाल, मांसी पवार,
कामाक्षी कटियार, संजय सिरोही
करण पवार, रंजीत पवार
अंजना सिरोही छाया पवार, सहित अन्य कार्यकर्ता प्रचार में जुटे हुए हैंl